धोनी की पाठशाला, हैदराबाद के खिलाड़ियों ने छात्र बनकर सुना माही का लेक्चर (Video)

शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (13:57 IST)
MS Dhoni महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट खेलते हुए एक लंबा अरसा बीत गया है। उनके पास जो अनुभव है वह शायद ही किसी वर्तमान क्रिकेट के पास है। ऐसे में हर कोई उनके अनुभव का फायदा लेना चाहता है। ऐसा ही कुछ दिखा सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खत्म होने के बाद जब  महेंद्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के युवा क्रिकेटरों को कुछ सिखा रहे थे तो उमरान मलिक से लेकर अभिषेक शर्मा तक सब कान लगा कर सुन रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।

When @msdhoni speaks, the youngsters are all ears

Raise your hand  if you also want to be a part of this insightful session #CSKvSRH | @ChennaiIPL pic.twitter.com/ol83RdfbBg

— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
डेवोन कॉनवे (77 नाबाद) और रितुराज गायकवाड (35) की सलामी जोड़ी के बीच 87 रन की बहुमूल्य भागीदारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज की।चेपक स्टेडियम पर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 134 रन बनाये।कप्तान धोनी ने चतुराई से गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हुये न सिर्फ रन गति पर नियंत्रण किया बल्कि नियमित अंतराल में विकेट भी मिलते चले गये जिसके चलते सरराइजर्स सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी।

135 रन के बौने लक्ष्य का पीछा करते हुये चेन्नई ने ठोस शुरूआत की और मात्र तीन विकेट खोकर आठ गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने खेल के हर विभाग में खुद को बेहतर साबित किया। चुस्त क्षेत्ररक्षण और कसी हुयी गेंदबाजी से उसने हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया जबकि बाद में तेज मगर सधी हुयी शुरूआत कर मैच को आसानी से अपने पक्ष में कर लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी