IPL 2023 शुरु होने से ठीक पहले लगा CSK को बड़ा झटका यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर

शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (13:03 IST)
चेन्नई:चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पूर्व ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गये हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार रात इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुपर किंग्स ने मुकेश की जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश सिंह को स्क्वाड में शामिल किया है।

Wishing you good luck and godspeed, Mukesh! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/p3qiedDOCc

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करने वाले मुकेश चौधरी कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर से उभर रहे हैं, जिसके लिये उन्होंने बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए का रुख किया है।सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले की नीलामी के दौरान मुकेश को 20 लाख रुपये की मूल कीमत पर खरीदा था। महाराष्ट्र के इस वामहस्त गेंदबाज ने 13 मैचों में कुल 16 विकेट लिये। वह दिसंबर 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के बाद से क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।

Charging up our pace cartel with all that young potential! Welcome to the pride, Akash! #WhistlePodu #Yellove  pic.twitter.com/vgd4CeKpGN

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
गौरतलब है कि सुपर किंग्स के ऑलराउंडर काइल जेमिसन पहले ही चोट के कारण आईपीएल के इस सत्र से बाहर हो गये हैं और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर सिसंदा मगाला को टीम में शामिल किया है।इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स का तेज गेंदबाजी विभाग और भी कमजोर नजर आ रहा है। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स को पहला मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस के साथ खेलना है और उन्हें पिछले सत्र में दोनों बार इस टीम से हार का सामना करना पड़ा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी