लखनऊ के खिलाफ मुंबई का एक भी बल्लेबाज नहीं बना 50, फिर भी स्कोर पहुंचा 182 रनों पर

बुधवार, 24 मई 2023 (21:39 IST)
MIvsLSG मुंबई इंडियन्स ने कैमरन ग्रीन (23 गेंद, 41 रन) और सूर्यकुमार यादव (20 गेंद, 33 रन) की आतिशी अर्द्धशतकीय साझेदारी के बाद नेहाल वढेरा (12 गेंद, 23 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा।
लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने चार ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें सूर्यकुमार और ग्रीन के बहुमूल्य विकेट शामिल रहे।

Innings Break!

The Mumbai Indians finish with a challenging total of 182/8 on board

An exciting chase on the cards. Who do you reckon is ahead in the #Eliminator?

Follow the match  https://t.co/CVo5K1wG31#TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/sv38cEu2G5

— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन वह खुद 10 गेंद पर 11 रन (एक छक्का, एक चौका) बनाकर आउट हो गये। ईशान किशन ने अपनी 12 गेंदों में तीन चौके लगाये लेकिन वह भी पवेलियन लौटने से पहले 15 रन का योगदान ही दे सके।

मुंबई ने दो विकेट गंवाने के बावजूद आक्रामक रवैया बरकरार रखा और पावरप्ले में 62 रन बना लिये।दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाजी का बीड़ा सूर्यकुमार और ग्रीन ने उठाया। दोनों ने नौंवे ओवर में मोहसिन खान को एक-एक छक्का लगाया और तीसरे विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी लखनऊ के लिये भारी पड़ सकती थी लेकिन नवीन ने 11वें ओवर में सूर्यकुमार और ग्रीन दोनों को आउट कर दिया।

सूर्यकुमार ने 20 गेंद पर दो चौके और दो छक्के मारते हुए 33 रन बनाये, जबकि ग्रीन ने 23 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 41 रन की पारी खेली। इन दोनों विकेटों के गिरने के बाद मुंबई की पारी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 43 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिये उन्होंने 34 गेंदें खेलीं। डेविड ने 13 गेंद पर 13 रन बनाये, जबकि रवि बिश्नोई और नवीन को छक्का जड़ने वाले तिलक 22 गेंद पर 26 रन ही बना सके।

अंतिम ओवरों में हालांकि वढेरा ने मुंबई की ओर से संघर्ष किया। यश ठाकुर ने पारी की आखिरी गेंद पर वढेरा का विकेट चटकाया, लेकिन इससे पहले उन्होंने 12 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की सहायता से 23 रन बनाकर मुंबई को 182/8 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।यश ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मोहसिन खान (तीन ओवर, 24 रन) ने एक सफलता हासिल की।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी