चेन्नई को मैच के शुरुआती ओवर में मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने से झटका लगा लेकिन जडेजा और सेंटनर ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ आपस में पांच विकेट साझा कर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया। जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन और सेंटनर ने इतने ही ओवर में 28 रन देकर दो सफलता हासिल की।Just a normal day for Mumbai Indians fans pic.twitter.com/CsmGhl9jAi
— Ansh Shah (@asmemesss) April 8, 2023
Let's laugh at finished Rohit Sharma
तुषार देशपांडे (तीन ओवर में 31 रन) ने दो और आईपीएल में पदार्पण कर रहे सिसंडा मगाला (चार ओवर में 37 रन) ने एक विकेट लिये।मुंबई के लिए इशान किशन ने 21 गेंद में सबसे ज्यादा 32 जबकि टिम डेविड ने 22 गेंद में 31 रन बनाये।0 fifty since 2 years and his fans call him intent merchant pic.twitter.com/G9MBan2e7u
— Vishal (@SportyVishaI) April 8, 2023
Suryakumar Yadav has only scored 16 runs in his last 5 innings. Worrying signs for India and Mumbai Indians?
— CricTracker (@Cricketracker) April 8, 2023आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में कप्तान रोहित शर्मा और किशन ने शुरुआती चार ओवर में 38 रन की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को आक्रामक शुरुआत दिलायी। रोहित (13 गेंद में 21 रन) ने शुरुआती दो ओवरों में दीपक और देशपांडे के खिलाफ कुल तीन चौके लगाये जबकि किशन ने मगाला का स्वागत तीसरे ओवर में तीन चौके से किया।
रोहित ने देशपांडे के खिलाफ चौथे ओवर में पारी का पहला छक्का लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलायी।Ambani watching Ishan Kishan pic.twitter.com/TqSpoo2TMG
— Jaadu (@_jaadu_) April 8, 2023
जडेजा ने इसके बाद अपनी गेंद पर कैमरून ग्रीन (11 गेंद में 12 रन) का बेहतरीन कैच पकड़ा तो वही सेंटनर ने अरशद खान को पगबाधा किया। मुंबई ने इस तरह 12 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये।Well played, Tim David. He scored 31 runs from 22 and he hit 6,4,6 against Tushar as well. A good innings from Tim David in tough situation for Mumbai Indians. pic.twitter.com/gBTlVgDsnH
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 8, 2023