नवीन उल हक ने फिर चिढ़ाया विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को (Video)
सोमवार, 22 मई 2023 (12:35 IST)
नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच तकरार इस आईपीएल में हर बार चली है। जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खराब खेलती है तो नवीन उल हक आम का स्वाद लेते हैं। वहीं जब नवीन उल हक खुद मैदान पर होते हैं भले ही वह हैदराबाद हो या फिर कोलकाता उनका स्वागत कोहली कोहली के नारों से होता है।
ऐसे में कल जब बैंगलोर गुजरात के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में आर पार हो रही थी तो नवीन उल हक का बैंगलोर की टीम और विराट कोहली को हंसाना लाजमी था। कल जब बैंगलोर गुजरात के खिलाफ मैच 6 विकेटों से गंवा बैठी तो नवीन उल हक का एक इंस्टा पोस्ट बहुत वायरल हुआ।
इस इंस्टा स्टोरी में नवीन उल हक ने एक ऐसे आदमी की फोटो लगा रखी थी जो जोर जोर से हंस रहा है। इस पर ट्विटर पर खासे रिएक्शन देखने को मिले।