200 रनों पर रुकी कोलकाता की पारी, बैंगलोर के खिलाफ बनाया पहाड़नुमा स्कोर

बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (21:28 IST)
बेंगलुरु:विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (29 गेंद, 56 रन) के तूफानी अर्द्धशतक और नीतीश राणा की 48 रन की आतिशी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सामने 201 रन का विशाल लक्ष्य रखा।केकेआर ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की। रॉय ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया, जबकि नारायण जगदीशन भी एक-एक रन लेकर उनका साथ निभाते रहे। रॉय ने छठे ओवर में चार छक्के लगाकर 25 रन जोड़े जबकि केकेआर ने 66 रन बनाकर पावरप्ले समाप्त किया।

रॉय ने 22 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि पावरप्ले के बाद केकेआर की पारी धीमी पड़ गयी। तेजी से रन बनाने के लिये संघर्ष कर रहे जगदीशन 29 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जगदीशन को आउट करने वाले विजयकुमार विशाक ने चार गेंद बाद खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय को भी आउट कर दिया।

इन दो विकेटों के साथ आरसीबी ने कुछ देर के लिये रनों पर अंकुश लगाया लेकिन 12वें ओवर से नीतीश ने प्रहार शुरू कर दिया। नीतीश को 19 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला और उन्होंने आरसीबी से इसकी कीमत वसूलते हुए 21 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 48 रन की पारी खेली। नीतीश ने वेंकटेश अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी की, जिसने केकेआर को एक बार फिर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

.@JasonRoy20 provided an epic start to the @KKRiders with an entertaining knock as he becomes our  performer from the first innings of the #RCBvKKR match in the #TATAIPL

A look at his batting summary  pic.twitter.com/1YaKUSju5T

— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
वानिंदु हसरंगा ने 18वें ओवर में नीतीश और अय्यर (26 गेंद, तीन चौके, 31 रन) के विकेट चटकाये, लेकिन रिंकु और डेविड वीसा ने आखिरी 14 गेंद पर 31 रन जोड़कर केकेआर को दोहरे शतक तक पहुंचाया। रिंकु ने 10 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाये, जबकि वीसा ने तीन गेंद पर 12 रन की पारी खेली। केकेआर ने आखिरी पांच ओवर में 69 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 200/5 का स्कोर खड़ा किया।

हसरंगा चार ओवर में 24 रन के बदले दो विकेट लेकर आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि विशाक ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये। सिराज ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हर्षल पटेल चार ओवर में 44 रन देकर अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी