पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जड़े 214 रन, खोए 8 विकेट

शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (21:25 IST)
MIvsPBKS: कप्तान सैम करन (55) और हरप्रीति सिंह (41) के बीच पांचवे विकेट के लिये 92 रन की उपयोगी भागीदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने मुबंई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट पर 214 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर मैथ्यू शार्ट के तौर पर पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद पंजाब ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। प्रभसिमरन सिंह (26),अथर्व टाडे (29) और लियाम लिविंगस्टोन (10) के बाद क्रीज पर जमे हरप्रीति और करन ने मुबंई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। हरप्रीति 18वें ओवर में ग्रीन का शिकार बने जबकि करन को 19वें ओवर में आर्चर ने अपनी ही गेंद पर लपका। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने मात्र सात गेंदों में 25 रन ठोक कर पंजाब के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की।
मुबंई के कैमरून ग्रीन और पियूष चावला को दो दो विकेट मिले जबकि अर्जुन तेंदुलकर,जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर ने एक एक विकेट झटका।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी