5 छक्के खाने वाले यश दयाल की जगह आया गेंदबाज बना मैन ऑफ द मैच तेवतिया ने बंधाया ढाढस
शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (12:27 IST)
मोहाली: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए अंतिम एकादश से बाहर किये गये तेज गेंदबाज यश दयाल को अपनी टीम गुजरात टाइटन्स से काफी समर्थन मिला है और उनके साथी राहुल तेवतिया ने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कोई सहानुभूति नहीं दी है।कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह ने दयाल पर लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स पर सनसनीखेज जीत दिलायी।
हालांकि गुजरात टाइटन्स ने शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की जिसमें तेवतिया ने चौका जड़कर विजयी रन बनाया।इस मैच में यश दयाल को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी और उनकी जगह टीम में शामिल हुए मोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच घोषित हुए थे। साल 2014 का टी-20 विश्वकप फाइऩल खेलने वाले मोहित शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही 2 विकेट अपने नाम किए थे।
अंतिम ग्यार से बाहर होने के बाद मैच के बाद राहुल तेवतिया ने बात की कि किस तरह से टीम ने यश दयाल का समर्थन किया जिन्होंने पिछले सत्र में टीम की खिताबी जीत में योगदान दिया था।
तेवतिया ने दयाल के इस प्रदर्शन के बाद उनसे कहा, यह सबसे खराब है, आप इससे नीचे नहीं जा सकते। तेवतिया ने कहा, वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक था। हम पिछले सत्र चैम्पियन बने थे और उसने इसमें काफी बड़ी भूमिका अदा की थी। उसने पिछले साल नयी गेंद से और अंतिम ओवरों में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
उन्होंने मैच के बाद उन्होंने कहा, उसने हमारे लिए जो कुछ किया है, इस तथ्य को एक मैच बदल नहीं सकता। मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी ने उसे सहानुभूति दी हो। उन्होंने कहा, मैंने उसे कहा, कि एक मैच खराब गया है। अगर आप नीचे जाना चाहते हो तो आप जमीन पर गिर सकते हो, वर्ना गुजरात टाइटन्स में कोई भी आपको इसके बारे में बुरा महसूस नहीं करायेगा। अभ्यास करते रहो और उस दिन जो नहीं कर पाये, उसे करो और अपने मौके का इंतजार करो।