IPL 2023 में होगा गुवाहाटी के पूर्वोत्तर का डेब्यू, राजस्थान पंजाब के खिलाफ होगी मेजबान टीम

बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (14:19 IST)
गुवाहाटी: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से पूर्वोत्तर पहली बार इस लुभावनी टी20 लीग के मेजबान के रूप में पदार्पण करेगा जब राजस्थान रॉयल्स के दो ‘घरेलू’ मुकाबले अगले महीने यहां खेले जाएंगे।असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्टेडियम आईपीएल में रॉयल्स के ‘घरेलू’ स्थलों में से एक है और टीम यहां पांच अप्रैल को पंजाब किंग्स जबकि आठ अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

एसीए सचिव त्रिदिब कंवर ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें 2020 में भी राजस्थान रॉयल्स के दो मैच आवंटित हुए थे लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण ये मुकाबले नहीं हो पाए। हमें खुशी है कि इस साल यहां दो मैच के आयोजन का कार्यक्रम है।’’उन्होंने कहा कि तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और एसीए राजस्थान रॉयल्स टीम के लगातार संपर्क में है।

Guwahati sets the stage for IPL's fiery showdowns.@rajasthanroyals v @PunjabKingsIPL on April 5 #RajasthanRoyals #ipl2023 #PunjabKings #ACA #Guwahati #HallaBol #CricketTwitter pic.twitter.com/z3qfcwQ8Hc

— Assam Cricket Association (@assamcric) April 3, 2023
कंवर ने कहा, ‘‘हम असम के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर के क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह करते हैं कि वे आएं और मैच देखें। राजस्थान रॉयल्स के मुकाबलों के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।’’

जयपुर स्थित फ्रेंचाइजी ने इससे पहले एक क्रिकेट अकादमी के लिए संघ के साथ साझेदारी की थी जो अब एसीए स्टेडियम में काम कर रही है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया ने कहा कि बहुत सारे महत्वाकांक्षी क्रिकेटर हैं जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाते हैं और आईपीएल उनके लिए एक अच्छा अवसर है।गुवाहाटी में दो मैच के दौरान सभी की निगाहें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्थानीय खिलाड़ी रियान पराग पर होंगी।

HCM Dr @himantabiswa visited Barsapara Stadium to review arrangements ahead of tomorrow’s IPL cricket match in Guwahati. pic.twitter.com/8YXKB2t8al

— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) April 4, 2023
IPL मैचों में होगी लेजर शो और लोकनृत्य की धूम

राजस्थान रॉयल्स इस सत्र में जब इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) के अपने घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगा तो दर्शकों को क्रिकेट के अलावा लेजर शो और लोक नृत्यों का आनंद उठाने का मौका भी मिलेगा।यहां का असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदानों में शामिल है। राजस्थान यहां अपना पहला मैच पांच अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगा और इसके तीन दिन बाद दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर ध्यान क्रिकेट पर होगा लेकिन इसके अलावा क्रिकेट प्रेमियों को मैच के दिन मनोरंजन के अन्य साधनों का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि मैच की दोनों पारियों के बीच में अपनी तरह के विशेष लेजर शो होगा प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा मैच शुरू होने से पहले लोक नृत्यों और लाइव बैंड के प्रदर्शन का भी कार्यक्रम है।सैकिया ने कहा,‘‘ दोनों मैचों से पहले असम और राजस्थान के लोक नृत्यों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न तरह के बैंड और स्थानीय गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे।’’

सनराइजर्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद पंजाब किंग्स की चुनौती के लिए तैयार रॉयल्स

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरा राजस्थान रॉयल्स अपनी संतुलित टीम के दम पर बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा।पिछले साल के उप विजेता रॉयल्स ने 72 रन की जीत के दौरान रविवार को हैदराबाद की टीम को खेल के हर विभाग में पछाड़ा।

सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर तथा कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतकों से रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया। टीम ने इसके बाद युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सनराइजर्स के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया।

पंजाब किंग्स ने भी हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में डकवर्थ -लुईस पद्धति के तहत सात रन की जीत के दौरान अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमता की झलक पेश की जिससे बुधवार को गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है।

रॉयल्स की बल्लेबाजी में गहराई है। युवा यशस्वी ने 37 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दर्शाया कि वह कितनी तेजी से परिपक्व हुए हैं जबकि बटलर ने पिछले सत्र की फॉर्म को बरकरार रखते हुए 22 गेंद में 54 रन की पारी खेली।मध्य क्रम में हालांकि देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग सस्ते में आउट हुए लेकिन वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

रॉयल्स की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आती है। टीम के पास बोल्ट के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। इसके अलावा दो दिग्गज भारतीय स्पिनर चहल और रविचंद्रन अश्विन भी टीम का हिस्सा हैं और पंजाब की टीम को पता है कि इनके खिलाफ बारसापारा स्टेडियम में उनकी राह आसान नहीं होगी।

पंजाब के पास शीर्ष क्रम में शिखर धवन के रूप में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज है। टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कर रहे हैं। टीम को हालांकि इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाल लियाम लिवंगस्टोन का इंतजार है जिन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिली है। उन्हें पिछले साल दिसंबर में घुटने में चोट लगी थी।आईपीएल इतिहास में 18 करोड़ और 50 लाख रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन, लिविंगस्टोन और अर्शदीप मौजूदा सत्र में पंजाब की टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।(भाषा)

टीम इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय , देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव और एडम जम्पा।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, वी कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबादा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा और अथर्व तायडे।

समय: मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी