IPL 2023 में दिल्ली पहली बार गई 200 पार, पंजाब के गेंदबाजों की हुई धुनाई

बुधवार, 17 मई 2023 (21:33 IST)
PBKSvsDC दिल्ली कैपिटल्स ने राइली रूसो (82 नाबाद) और पृथ्वी शॉ (54) के अर्द्धशतकों की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के सामने 214 रन का विशाल लक्ष्य रखा। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पिच शुरू से ही बल्लेबाजों के लिये मददगार साबित हुई।

पहले दो ओवरों में पंजाब की ओर से कसी हुई गेंदबाजी के बाद डेविड वॉर्नर ने तीसरे ओवर में सैम करन को दो चौके जड़कर दिल्ली से दबाव हटाया। उन्होंने अगले ओवर में कागिसो रबाडा को दो छक्के भी जड़े और दिल्ली पावरप्ले में 65 रन बना सकी।वॉर्नर ने 31 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 46 रन बनाते हुए शॉ के साथ 94 रन की साझेदारी की। वॉर्नर अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन शिखर धवन ने सैम करन की गेंद पर दर्शनीय कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।

वॉर्नर के आउट होने के बाद आतिशबाज़ी की जिम्मेदारी रूसो ने अपने कंधों पर ले ली। चौके के साथ खाता खोलने वाले रूसो ने शॉ के साथ दूसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। रूसो के आने के बाद शॉ की पारी धीमी पड़ गयी, हालांकि वह 36 गेंदों में इस सीजन का अपना पहला अर्द्धशतक जड़ने में सफल रहे। शॉ इससे पहले छह मैचों में 7.83 की औसत से 47 रन ही बना सके थे, लेकिन यहां उन्होंने 38 गेंद पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 54 रन की पारी खेली।

Innings Break!

A power-packed batting display from @DelhiCapitals

 for @Rileerr
for @PrithviShaw
 for captain @davidwarner31
 for @PhilSalt1

Will @PunjabKingsIPL chase down the target?

Scorecard  https://t.co/lZunU0ICEw#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/XAFvGNjiUV

— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
वॉर्नर को आउट करने वाले करन ने पृथ्वी का भी विकेट चटकाया, हालांकि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रूसो दूसरे छोर पर बरकरार रहे। उन्होंने 25 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और अंतिम ओवरों में उन्हें फिल सॉल्ट का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम 30 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक साझेदारी की। इस साझेदारी में सॉल्ट ने 14 गेंदें खेलकर 26 रन का योगदान दिया।

कप्तान शिखर ने आखिरी ओवर हरप्रीत बराड़ को सौंपकर दांव खेला, लेकिन उनका यह पैंतरा उल्टा पड़ गया। दिल्ली ने बराड़ के इस ओवर में 23 रन जोड़कर 213/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। बराड़ ने तीन ओवर में कुल 39 रन दिये, जबकि नेथन एलिस चार ओवर में 46 रन देकर पंजाब के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। करन ने चार ओवर में 36 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी