नो बॉल पर विकेट गिरा तो जमकर उठाया ऋतुराज ने फायदा, 44 गेंदो पर जड़े 60 रन

मंगलवार, 23 मई 2023 (21:54 IST)
GTvsCSK Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स ने Rituraj Gayakwadरुतुराज गायकवाड़ (44 गेंद, 60 रन) के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा।

गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी के दम पर सधी हुई शुरुआत की। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे दर्शन नालकंडे ने दूसरे ओवर में गायकवाड़ को कैच आउट करवा दिया, हालांकि यह गेंद नो बॉल होने के कारण चेन्नई के बल्लेबाज को जीवदान मिला।

गायकवाड़ ने यह जीवनदान मिलने के बाद इस ओवर में एक छक्का और चौका जड़ते हुए लय हासिल कर ली। दूसरे छोर पर खड़े कॉनवे ने जहां हाथ खोलने के लिये समय लिया, वहीं गायकवाड़ ने आक्रामक रुख अपनाकर चेन्नई को पावरप्ले में 49 रन तक पहुंचाया।

गायकवाड़ और कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिये 87 रन की मजबूत साझेदारी हुई, जिसे मोहित शर्मा ने गायकवाड़ का विकेट लेकर तोड़ा। गायकवाड़ ने 44 गेंदों की पारी में सात चौकों और एक छक्के के साथ 60 रन बनाये, हालांकि उनका विकेट गिरते ही चेन्नई की पारी धीमी पड़ गयी।

Ruturaj Gaikwad provided a solid start with the bat for Chennai Super Kings and he becomes our  performer from the first innings of #Qualifier1

A look at his batting display  #TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/ztHtQVHMgE

— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
नूर अहमद ने शिवम दूबे को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अंतिम ओवरों की ओर बढ़ते हुए अजिंक्य रहाणे (10 गेंद, 17 रन) ने रनगति बढ़ाना चाही लेकिन दर्शन को छक्का जड़ते ही अगली गेंद पर वह कैच आउट हो गये। कॉनवे ने 34 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और उनका संघर्ष राशिद खान ने समाप्त किया।

चेन्नई ने 10 ओवर में 85 रन बना लिये थे, लेकिन विकेटों के लगातार पतन के कारण वह 17 ओवर में 137/4 तक ही पहुंच सकी। चेन्नई ने अगले तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाये, हालांकि बल्लेबाजों के संघर्ष के कारण वह 35 रन भी जोड़ सकी।

रायडू ने नौ गेंद पर 17 रन बनाये, जबकि रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। मोईन अली चार गेंदों पर नौ महत्वपूर्ण रन बनाकर नाबाद रहे जबकि चेन्नई ने 20 ओवर में 172/7 का स्कोर खड़ा किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी