गुजरात के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए 92 रन, पूरी चेन्नई टीम बना पाई सिर्फ 86 रन

शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (21:38 IST)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रख दिया है। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने  सर्वाधिक बनाए 92 रन बनाए और अन्य चेन्नई के बल्लेबाज सिर्फ 86 रन बना पाए।

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड (92) के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 178 रन बनाये।

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर रुतुराज का बल्ला जम कर चला मगर दूसरे छोर पर बल्लेबाजों का उन्हे सहयोग नहीं मिला। रूतुराज ने अपने 50 गेंद की पारी में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन बनाये मगर पारी के 18वें ओवर में वह अलजारी जोसफ की यार्कर को हिट करने के चक्कर पर लांग आन पर खड़े शुभमन गिल को कैच थमा बैठे।

Ru tu the Star! #GTvCSK #WhistlePodu #Yellove  pic.twitter.com/R3jH7bczNU

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2023
रुतुराज के अलावा मोइल अली (23) ने तेज शुरूआत की मगर जल्द ही वह भी पवेलियन लौट गये। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी के दो ओवर में तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और महज सात गेंद खेल कर एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन बनाये जिसकी बदौलत चेन्नई 178 का स्कोर खडा करने में सफल रहा।

गत विजेता गुजरात के गेंदबाजों ने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी की जिसके चलते चेन्नई के बल्लेबाजों को रन गति बढाने में परेशानी का सामना करना पडा। मोहम्मद शमी और अलजारी जोसफ के अलावा अनुभवी राशिद खान ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। तीनों गेंदबाजों के खाते में दो दो विकेट आये।

वेबदुनिया पर पढ़ें