बिनी किसी अर्धशतक के सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बनाए 182 रन

शनिवार, 13 मई 2023 (17:24 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टे़डियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Innings Break!@SunRisers set a challenging target of 183 for #LSG
Will @LucknowIPL successfully chase this down? We will find out soon!

Scorecard  https://t.co/CPUJyBdGYU #TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/fFOw5p5S2V

— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के इतने बड़े स्कोर स्कोर में हैदराबाद का कोई भी  बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। दक्षिण अफ्रीका के हैनरी क्लासें ने 3 चौके और छक्के की मदद से 29 गेंदो में 47 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन (29 गेंद, 47 रन) और अब्दुल समद (25 गेंद, 37 रन) के बीच हुई 58 रन की आक्रामक साझेदारी की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा।सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की और चित-परिचित अंदाज में विकेट भी गंवाये। अभिषेक शर्मा पांच गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए जबकि राहुल त्रिपाठी 13 गेंद पर चार चौकों की मदद से 20 रन ही बना सके।

अनमोलप्रीत सिंह ने हालांकि आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और सनराइजर्स को पावरप्ले में 56 रन तक पहुंचाया। उन्होंने नौंवे ओवर में अमित मिश्रा को एक छक्का जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर वह मिश्रा को कैच थमा बैठे। अनमोलप्रीत ने 27 गेंद पर सात चौकों की मदद से 36 रन बनाये। उनका विकेट गिरने के बाद कप्तान एडेन मार्करम और क्लासेन सनराइजर्स को 200 रन की ओर ले जा सकते थे, लेकिन लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कसी हुई गेंदबाजी करके विपक्षी टीम की आक्रामकता पर लगाम लगायी।

क्रुणाल ने 13वेंं ओवर में लगातार गेंदों पर मार्करम (20 गेंद, दो चौके, एक छक्का, 28 रन) और ग्लेन फिलिप्स (शून्य) का विकेट चटकाया। उन्होंने चार ओवर में दो सफलताएं हासिल करते हुए मात्र 24 रन दिये। मध्य ओवरों में रनगति थमने के बावजूद क्लासेन और समद ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

For his quick-fire 47-run knock, Heinrich Klaasen becomes our  performer from the first innings of the #SRHvLSG clash in the #TATAIPL

A look at his batting summary  pic.twitter.com/wnn3qV4IPu

— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
क्लासेन ने 16वें ओवर में मिश्रा को दो छक्के लगाये, जबकि समद ने अगले ओवर में पांड्या को एक छक्का जड़ा। क्लासेन अपने अर्द्धशतक से तीन रन की दूरी पर आउट हो गये, लेकिन समद ने 25 गेंद पर एक चौके और चार छक्कों के साथ नाबाद रहकर लखनऊ के सामने 182 रन का स्कोर खड़ा किया।पांड्या के अलावा युद्धवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर और मिश्रा ने भी एक-एक विकेट लिया। रवि बिश्नोई ने दो ओवर में 23 रन दिये जबकि उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी