हैदराबाद सनराइजर्स ने शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
केएल राहुल की टीम को अपने गृह मैदान इकाना स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिली थी हालांकि चेन्नई में उसे नजदीकी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पडा था। दूसरी ओर सनराइजर्स को अब तक खेले गये एकमात्र मैच में हार मिली है और उसे अभी जीत का खाता खोलना है।
सनराइजर्स के कप्तान मार्कराम ने कहा “ विकेट काफी सूखा लग रहा है। उम्मीद है, हम एक अच्छा स्काेर करने में सफल रहेंगे। ” सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा “ हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वुड को फ्लू हो गया है, इसलिए वह इस मुकाबले के बाहर है जबकि आवेश ने पिछले मैच में खुद को चोटिल कर लिया था, इसलिए वह ब्रेक ले रहा है।”
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुनाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई