35 गेंदो में 83 रन बनाने वाले सूर्यकुमार के लिए बोले सुनील गावस्कर, गली क्रिकेट खेल रहा था क्या?

बुधवार, 10 मई 2023 (15:37 IST)
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज Sunil Gavaskar सुनील गावस्कर का मानना है कि Suryakumar Yadav सूर्यकुमार यादव Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) मैच में जब Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर RCB (आरसीबी) के गेंदबाजों की धुनाई कर रहा था तो ऐसा लग रहा था मानो वह गली क्रिकेट खेल रहा हो।

सूर्यकुमार ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 35 गेंदों पर 83 रन बनाए और इस दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए जिससे मुंबई में 21 गेंद शेष रहते ही 200 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘ वह गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचा रहा था। जब वह इस तरह से बल्लेबाजी करता है तो आपको गली क्रिकेट की याद दिलाता है। लगातार अभ्यास और कड़ी मेहनत से उसके खेल में काफी निखार आ गया है।’’

Up Above The World So High

Like A Diamond His Name Is SKY #TATAIPL | #MIvRCB | @surya_14kumar | @mipaltan pic.twitter.com/EgUDqe7aao

— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
उन्होंने कहा,‘‘ बल्ले की ग्रिप पर उसका नीचे रहने वाला हाथ बहुत मजबूत है और वह इसका बड़े अच्छे तरीके से उपयोग करता है। आरसीबी के खिलाफ उसने पहले लॉग आन और लॉग ऑफ पर शॉट जमाए और फिर मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए।’’

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर का मानना है कि सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी से दूसरे छोर पर खड़े युवा बल्लेबाज नेहल बढेरा का भी आत्मविश्वास बढ़ा। बढेरा ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। यह इस सत्र में उनका दूसरा अर्धशतक है। सूर्यकुमार और बढेरा ने 140 रन की साझेदारी करके मुंबई की आसान जीत सुनिश्चित की।

गावस्कर ने कहा,‘‘ जब आप सूर्यकुमार के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपका भी मनोबल बढ़ता है लेकिन नेहल बढेरा की पारी की विशेषता यह रही कि उन्होंने सूर्यकुमार की तरह शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया। उनकी सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने अच्छी तरह से संतुलन बनाए रखा।’’

मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि मेरा खेल कैसा है और रन कैसे बनाने हैं: सूर्यकुमार

मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद कहा कि वह अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और उनके लिए मैच की परिस्थितियां अभ्यास सत्र का ही विस्तार भर हैं।

सूर्यकुमार की 35 गेंदों पर 83 रन की पारी तथा नेहल बढ़ेरा के नाबाद 52 रन की मदद से मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ छह विकेट से आसान जीत दर्ज की।सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैंने नेहल से कहा कि करारे शॉट जमाओ और खाली स्थानों पर शॉट खेलो। आप मैच में जैसा खेल खेलने का इरादा रखते हैं, आपका अभ्यास भी उसी पर आधारित होता है। ’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं जानता हूं कि मुझे किस क्षेत्र में रन बनाने हैं। हम खुले में अभ्यास करते हैं। मैं अपने खेल को अच्छी तरह से जानता हूं। मैं कुछ हटकर नहीं करता हूं।’’इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि आरसीबी के गेंदबाजों ने उन क्षेत्रों में गेंदबाजी करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया जहां से उनके लिए बाउंड्री लगाना मुश्किल होता।

.@surya_14kumar set the stage on fire  in the run-chase and was the top performer from the second innings of the #MIvRCB clash  #TATAIPL | @mipaltan

Here's his batting summary pic.twitter.com/XZckAc5Hgw

— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2023
सूर्य कुमार ने कहा,‘‘ टीम की दृष्टि से यह जीत हमारे लिए बेहद जरूरी थी। मुझे खुशी है कि हमने अपना घरेलू मैच शानदार अंदाज में जीता। मेरे कहने का मतलब है कि आरसीबी के गेंदबाज भी रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने उस क्षेत्र में गेंद डालने का प्रयास किया जहां से मैदान के उस हिस्से में शॉट लगाना पड़ता जहां बाउंड्री सबसे दूर है।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी