विराट कोहली ने गुदवाया बांह पर नया टैटू, जानिए क्या है इसका मतलब

सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (14:14 IST)
विराट कोहली और उनके टैटू के प्रति प्रेम से उनका हर एक फैन भली भांति वाक़िफ़ है और उनके टैटू पसंद भी करता है। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग, आईपीएल (Indian Premier Leaue) के शुरू होने से पहले विराट कोहली अपने एक नए टैटू के साथ दिखाई दिए जो उन्होंने हाल ही में बनवाया था। इस टैटू सहित अब उनके शरीर पर कूल 12 टैटू हो चुकें हैं और हर एक टैटू सुन्दर और अपने आप में अलग है।

उनके हर एक टैटू का एक अलग महत्व और अर्थ है। विराट के फेन्स ने आईपीएल के शुरुआत में विराट के हाथ पर एक नया टैटू देखा जो उनके पहले के टैटू से काफी अलग और अनोखा दिखाई दे रहा था। विराट का यह टैटू देख उनके फेन्स के मन में उस टैटू का महत्व और अर्थ जानने की उत्सुकता बढ़ गई और उनके टैटू की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, फिर विराट के टैटू आर्टिस्ट, एलियंस टैटू के मालिक और संस्थापक, सनी भानुशाली ने उनके इस टैटू की जर्नी और महत्व को बताते हुए कहा कि विराट आईपीएल से कुछ सालों पहले उनके पास अपने फ़ोन में कुछ तस्वीर लेकर गए थे, जिन्हें दिखाते हुए उन्होंने कहा था "मैं आपको बहुत समय से फॉलो कर रहा हूं।"

सनी भानुशाली ने उत्साह के साथ यह बात बताते हुए कहा कि "मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था - यह क्रिकेट सुपरस्टार वास्तव में हमारे काम का प्रशंसक था! अपनी अपार प्रसिद्धि के बावजूद, विराट अविश्वसनीय रूप से विनम्र और जमीन से जुड़े हुए थे। उनके पास कोई हवा या रवैया नहीं था और वास्तव में हमारे काम की सराहना करते थे और चाहते थे कि मैं उनके अगले टैटू पर काम करूं।"

विराट सनी भानुशाली के टैटू आर्ट के फैन थे लेकिन अपने बिजी शेडूल के कारण उन्हें सनी से टैटू बनवाने का मौका मिल नहीं पाया। सनी ने बताया कि "विराट ने मुझ पिछले महीने एक स्पेशल रिक्वेस्ट के साथ उन्हें संपर्क किया। वह अपने पुराने टैटू को एक नए टैटू के साथ कवर-अप करना चाहते थे। एक नया टैटू जो उनकी आध्यात्मिकता को प्रतिबिंबित करेगा, कुछ ऐसा जो सभी चीजों की अंतःसंबंधता और स्वयं सृजन के स्रोत का प्रतिनिधित्व करेगा, कुछ ऐसा जो उच्चता और एकता को दर्शाता हो और संरचना जीवन का, सभी का स्रोत हो।"

अपने बिजी शेडूल के कारण, विराट की यह टैटू प्रक्रिया दो अलग-अलग सत्रों में विभाजित की गई। पहला अपॉइंटमेंट मुंबई स्टूडियो के लिए निर्धारित किया गया था, जहाँ उन्होंने टैटू में छह घंटे बिताए, और दूसरा, आठ घंटे का अपॉइंटमेंट बैंगलोर स्टूडियो के लिए निर्धारित किया गया था।

Virat Kohli dedicates his new tattoo to his spiritual journey symbolising sense of unity and connectedness with the universe. pic.twitter.com/1A2Fv10RFP

— Pari (@BluntIndianGal) March 31, 2023
सनी भानुशाली ने विराट के साथ अपने टैटू के अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा कि टैटू बनवाने के लंबे घंटों और शारीरिक परेशानी के बावजूद, विराट ने कभी शिकायत नहीं की और न ही थकान के कोई लक्षण उनके भाव से दिखाई दिए।  सनी ने बताया "एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, विराट ने आश्चर्य और विस्मय की भावना के साथ अपने नए टैटू को देखा। वे जानते थे कि यह टैटू उनके शेष जीवन के लिए उनके साथ रहेगा, जो उनकी आध्यात्मिक यात्रा का एक शक्तिशाली प्रतीक होगा।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी