2008 के बाद कोलकाता के लिए दूसरा IPL शतक जड़ा वैंकटेश अय्यर ने, 51 गेंदो में जड़े 104 रन

रविवार, 16 अप्रैल 2023 (18:02 IST)
इंदौर के वेंकटेश अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम की छोटी सीमाओं का भरपूर फायदा उठाया और अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को 185 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने एक आतिशी शतक लगाया और इस सत्र में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए खिलाफ शतक  जड़ा था।

वेंकटेश अय्यर ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े। कोलकाता की पारी में एक वक्त तक सिर्फ वेंकटेश अय्यर के खाते में ही चौके और  छक्के शामिल थे। इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि अन्य बल्लेबाजों और अतिरिक्त रनों का जोड़ सिर्फ 81 ही रहा।

केकेआर के अन्य बल्लेबाज जहां मुंबई की गेंदबाजी के खिलाफ हाथ खोलने में असफल रहे, वहीं घुटने की चोट से जुझते हुए अय्यर ने 51 गेंद पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 104 रन बनाये।

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स  के लिए ब्रेंडन मक्कलम ने ही शतक जड़ा था जो आईपीएल का पहला मैच था। 15 सालों तक किसी बल्लेबाज का शतक नहीं आया और आज वेंकटेश अय्यर ने यह दूसरा शतक टीम के लिए जड़ा है। इसी के साथ वह ब्रेंडन मैकुलम (2008) के बाद केकेआर के लिये शतक जड़ने वाले पहले दूसरे बल्लेबाज भी बन गये।

.@venkateshiyer set the stage on fire  with his sensational  & was the top performer from the first innings of the #MIvKKR clash  #TATAIPL | @KKRiders

Here's his batting summary  pic.twitter.com/1MoKYxFrGS

— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन को शून्य रन पर आउट कर दिया, लेकिन अय्यर पहली ही गेंद से आक्रामक नज़र आये। सलामी बल्लेबाज रहमानु्ल्लाह गुरबाज़ (12 गेंद, आठ रन) और कप्तान नीतीश राणा (10 गेंद, पांच रन) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को पावरप्ले में 57 रन तक पहुंचाया।

लगातार गिरते विकेटों के बीच केकेआर को साझेदारी की जरूरत थी जो शार्दुल ठाकुर और अय्यर के बीच देखने को मिली। अय्यर ने 23वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इसके बाद ठाकुर के साथ चौथे विकेट के लिये 50 रन जोड़े। ठाकुर ने पवेलियन लौटने से पहले 11 गेंद पर 13 रन बनाये।

केकेआर 14 ओवर में 135/4 का स्कोर खड़ा करके 200 रन की ओर अग्रसर थी लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। ऋतिक शौकीन के 15वें ओवर में मात्र पांच रन बने, जबकि पीयूष चावला ने 16वें ओवर में छह रन दिये। जैनसेन के 17वें ओवर में नौ रन बने लेकिन राइली मेरेडिथ ने 18वें ओवर में महज़ पांच रन देकर अय्यर का बड़ा विकेट चटका लिया। रिंकु सिंह आउट होने से पहले 18 गेंद पर 18 रन ही बना सके, जिसके बाद आंद्रे रसेल (11 गेंद, नाबाद 21 रन) ने केकेआर को 20 ओवर में 185/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी