अपने खिलाड़ियों को सराहा कुंबले ने

रविवार, 24 मई 2009 (17:42 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2) क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाने वाले बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान अनिल कुंबले ने इस सफलता के लिए अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

कुंबले ने कहा कि चेन्नई का स्कोर औसत से भी कम था। हमारे बल्लेबाजों ने इसे आसानी से पा लिया। प्रवीण और विनय ने शानदार गेंदबाजी की।

शनिवार को हुए मैच में चैलेंजर्स ने सात गेंद शेष रहते ही चेन्नई को छह विकेट से हरा दिया था। एक ओर जहाँ उसके गेंदबाजों ने प्रतिपक्षी टीम को महज 146 रन पर सिमेट दिया, वहीं बल्लेबाजी में मनीष पांडे (48) और राहुल द्रविड़ (44) ने भी दमदार खेल दिखाया।

वहीं चेन्नई के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का मानना है कि उनकी टीम जीत के लायक लक्ष्य देने में थोड़ा पीछे रह गई।

धोनी ने कहा विकेट थोड़ा धीमा था लेकिन चैलेंजर्स ने बढ़िया क्रिकेट खेला। हम 160 तक स्कोर खड़ा करना चाहते थे लेकिन गलत समय पर विकेट गँवा बैठे। उन्होंने हम से बेहतर खेल दिखाया। हमारी गेंदबाजी कमजोर थी लेकिन फिर भी हम और अच्छा कर सकते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें