अमित शर्मा की दोबारा रिपोर्ट

सोमवार, 11 मई 2009 (11:01 IST)
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज अमित शर्मा को यहाँ डि बीयर्स डायमंड ओवल मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के बाद टूर्नामेंट में दूसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी के लिए रिपोर्ट किया गया।

मैदानी अंपायरों गैरी बैक्सटर और कुमार धर्मसेना ने मैच के दौरान कई गेंदों पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को देखते हुए दूसरी बाद इस तेज गेंदबाज की रिपोर्ट की।

आयोजकों ने कहा कि खेल के नियमों के मुताबिक यह मामला इंडियन प्रीमियर लीग ने अब राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबंधन और आईपीएल की तकनीकी समिति को भेज दिया है।

मैच की समाप्ति के बाद टीवी फुटेज हासिल की गई और टीवी अंपायर आमिश साहेबा सहित तीनों अंपायरों ने इसे दोबारा देखा और यह फैसला किया गया कि क्रिकेट के नियम 24.3 के तहत आगे की कार्रवाई करना जरूरी है।

इससे पहले गुरुवार को बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मुकाबले के बाद डेरिल हार्पर और के हरिहरण ने भी अमित की रिपोर्ट की थी।

अमित दूसरे गेंदबाज हैं जिनके संदिग्ध एक्शन की आईपीएल में रिपोर्ट की गई है। इससे पहले टीम के उनके साथी तेज गेंदबाज कामरान खान की भी शिकायत की गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें