आईपीएल की पीटरसन को चेतावनी

बुधवार, 22 अप्रैल 2009 (15:43 IST)
आईपीएल ने रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केविन पीटरसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 92 रन की करारी हार के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए चेतावनी दी।

पीटरसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सोमवार को हुए मैच में मुथैया मुरलीधरन की पहली गेंद पर पगबाधा आउट दिए जाने पर नाराजगी जताई थी, जिसके लिए आईपीएल ने उन्हें आधिकारिक चेतावनी दी।

पीटरसन हालाँकि सजा से बच गए, लेकिन मैच रेफरी गुंडप्पा विश्वनाथ ने इंग्लैंड के 28 वर्षीय बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टफेल के फैसले पर निराशा दिखाने के लिए लेवल वन के अपराध का दोषी पाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें