एसएमएस गेम वैध

सोमवार, 11 मई 2009 (23:27 IST)
विवादास्पद सिक्सअप गेम के आविष्कारक ने सोमवार को खुद का बचाव करते हुए साफ किया कि इसे कानूनी सलाह के बाद तैयार किया गया है और इसके लिए खास कौशल की जरूरत है।

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान यह गेम शुरू किया गया है, जिसकी खेल मंत्री एमएस गिल ने भी कड़ी आलोचना की थी।

लेकिन इस गेम से जुड़ी संस्था के प्रबंध सहभागी जॉर्ज टोमेस्की ने कहा कि यह सट्टेबाजी का गेम नहीं है। आप इसमें सट्टा नहीं लगा सकते। इससे मैच फिक्स नहीं किया जा सकता। इसका भ्रष्टाचार से लेना-देना नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि सिक्सअप कौशल का गेम है। जिसे भारत की लिखित कानूनी सलाह पर तैयार किया गया है। टोमेस्की ने कहा कि यह केवल गेम ही रहे और भ्रष्टाचार का साधन न बने यह सुनिश्चित करने के लिए कई बातों पर विचार किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें