चयन का श्रेय आईपीएल को: अब्दुल्ला

मंगलवार, 12 मई 2009 (12:43 IST)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज यूसुफ अब्दुल्ला ने अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने शानदार प्रदर्शन को दिया है।

ND
अब्दुल्ला ने आईपीएल-२ में नौ मैचों में कुल 14 विकेट झटके हैं और वे पर्पल कैप के प्रबल दावेदार भी हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 करियर की शुरुआत इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी।

अब्दुल्ला ने कहा- मैं जहाँ भी जाता हूँ कुछ सीखने के लिए जाता हूँ और आईपीएल सीखने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है। राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल था, लेकिन आईपीएल में मेरे प्रदर्शन से इसमें मदद मिली। टीम में चुने जाने की खबर सुनकर मैं बहुत खुश हुआ। यह बड़ी उपलब्धि है। मुझे लगता है कि आईपीएल के दौरान चयनकर्ताओं की नजर मुझ पर रही होगी, क्योंकि मैंने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।

आईपीएल में किंग्स इलेवन टीम में जेरोम टेलर के घायल होने के बाद अब्दुल्ला को जगह मिल पाई थी। पहले दो मैचों में औसत प्रदर्शन के बाद उन्होंने बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्रमशः चार और तीन विकेट लिए।

अब्दुल्ला ने कहा कि आईपीएल एक विश्व स्तरीय स्पर्धा है। यहाँ बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। यहाँ खेलने से पहले मैं थोड़ा नर्वस था। युवराजसिंह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलना अच्छा अनुभव है। मैं उनके अनुभवों से सीखना और उनकी सलाहों पर अमल करना चाहूँगा।

शून्य बनाने में चावला सबसे आगे : किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर पीयूष चावला आईपीएल में शून्य बनाने के मामले में चोटी पर हैं। वे आईपीएल में अब तक 25 मैचों में चार बार खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं।

दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कई खिलाड़ी हैं। डेक्कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा, वीवीएस लक्ष्मण और हर्शल गिब्स, चेन्नाई सुपर किंग्स के सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और पार्थिव पटेल तथा बंगलोर रॉयल चैंलेंजर्स के राहुल द्रविड़ और प्रवीण कुमार तीन-तीन बार शून्य पर आउट होकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।