टीम इंडिया को सेवा दे सकते हैं वॉर्न

रविवार, 24 मई 2009 (09:49 IST)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर और इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्पिन कोच की भूमिका निभाने को तैयार हैं।

एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में वॉर्न ने कहा अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो मैं उस पर गंभीरता से विचार करूँगा। जहाँ तक भारतीय बोर्ड का सवाल है, मुझे यहाँ के स्पिनरों के साथ काम करना पसंद है।

पिछले साल रॉयल्स को आईपीएल खिताब दिलाने वाले वॉर्न इस साल अपना करिश्मा नहीं दोहरा सके और अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे कमजोर प्रतिद्वंद्वी के हाथों शिकस्त खाकर उनकी टीम को बाहर होना पड़ा।

वॉर्न ने कहा कि युसूफ पठान जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलकर उन्हें काफी मजा आया। उन्होंने कहा युसूफ पठान और रवींद्र जडेजा अच्छा खेले। पिछले सीजन में भी वे अच्छा खेले थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें