दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में तीसरी जीत दर्ज करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली जैसी मजबूत टीम को हराने से उनकी खोई लय हासिल हुई है, जिससे आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी।
धोनी ने कहा कि लगातार दो मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। दिल्ली जैसी मजबूत टीम को हराकर हमारा मनोबल लौटा है। हम इसे आगे बरकरार रखेंगे। उन्होंने हालाँकि स्वीकार किया कि आखिरी ओवरों में उनके समेत बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि स्लॉग ओवरों में ओरम और मुझे अच्छे रन बनाने चाहिए थे। हम इससे बड़ा स्कोर बना सकते थे, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम 15वें ओवर के बाद मैच में लौटे।
धोनी ने कहा आखिरी पाँच ओवरों में बस दबाव को झेलने की बात थी। हमने बेहतर ढंग से दबाव झेला और जीत गए। वहीं दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर ने जीत का श्रेय चेन्नई के चुस्त क्षेत्ररक्षण को दिया।
गंभीर ने कहा कि 160 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था, लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम को आत्ममुग्धता से बचकर लय बरकरार रखनी होगी।