डेयरडेविल्स ने कोलकाता को हराया

सोमवार, 11 मई 2009 (10:59 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम रविवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी-20 मैच में अच्छी गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गई।

कोलकाता के 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी ओर से डेविड वार्नर ने 36 और एबी डिविलियर्स ने नाबाद 40 रन बनाए।

अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स (13) को पछाड़कर दिल्ली डेयरडेविल्स इस जीत से नौ मैचों में 14 अंक हासिल कर शीर्ष पर पहुँच गई, जबकि कोलकाता की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई और अब सिर्फ सम्मान के लिए खेलेगी। शाहरुख खान की टीम की हार का सिलसिला बरकरार रहा और टीम ने 10 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की, जबकि आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा।

अमित मिश्रा की फिरकी के जाल में फँसी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आज फिर लड़खड़ा गई। उसकी ओर से सौरव गांगुली ने 44 रन और अजित आगरकर ने 29 गेंद में 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे टीम ने आठ विकेट पर 123 रन बनाए।

वहीं दिल्ली ने वार्नर की बदौलत शानदार शुरुआत की। वार्नर ने अपने चिरपरिचित आक्रामक अंदाज में खेलते हुए गौतम गंभीर (18) के साथ 53 रन की भागीदारी की। इस ऑस्ट्रेलियाई ने मोसिस हेनरिक्स की गेंद पर लगातार चौके जड़े और आगरकर की गेंदों को स्टेडियम के बाहर किया।

वहीं गंभीर धैर्यपूर्वक खेलते रहे, लेकिन 18 रन के स्कोर पर हेनरिक्स का शिकार बने। वार्नर की आक्रामक पारी का अंत ईशांत शर्मा ने किया। दो गेंद के बाद ईशांत ने तिलकरत्ने दिलशान (01) को पैवेलियन भेजकर दिल्ली की टीम को झटका दिया, लेकिन डि विलियर्स और दिनेश कार्तिक (नाबाद 17) ने शानदार ढंग से खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। कोलकाता के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (06) ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर शुरुआत की, लेकिन अगली गेंद में नेहरा ने उन्हें बोल्ड कर टीम की उम्मीदों को करारा झटका दिया। नेहरा ने इसी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ब्रैड हाज (0) को एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट करवाया। पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात रन पर दो विकेट था।

पहले ओवर में शुरुआती झटकों के बाद गांगुली और मोर्ने वॉन विक टीम को उबारने की कोशिश की लेकिन डर्क नैन्स ने अपने पहले ओवर की पाँचवीं गेंद में वान विक को पैवेलियन पहुँचा दिया, जिनका कैच शॉर्ट स्क्वायर लेग में खड़े रजत भटिया ने लिया।

गांगुली ने नेहरा की गेंद पर छक्का और तिलकरत्ने दिलशान पर चार रन बनाकर यशपाल शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन आठवें ओवर में मिश्रा की गेंद पर यशपालसिंह (13) ने शॉट खेलने का प्रयास किया और भाटिया ने उनका कैच लपककर स्कोर 45 रन पर चार विकेट कर दिया।

इसी ओवर में मिश्रा ने अंतिम गेंद में वृद्धिमान साहा को शून्य पर पैवेलियन भेजा। साहा ने शॉट को टाइम नहीं कर पाए और विकेटकीपर कार्तिक ने कैच लपकने में जरा गलती नहीं की।

स्ट्रेटजी ब्रेक से पहले टीम का स्कोर 52 रन पर पाँच विकेट था। इसके बाद हेनरिक्स (02) भी विकेटकीपर कार्तिक की चपलता का शिकार बने।

गांगुली ने मिश्रा की गेंद पर 17वें ओवर में छक्का लगाकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दीं, लेकिन वे नैन्स की धीमी गेंद को नहीं पढ़ सके और उस पर ऊँचा शाट जमाने के प्रयास में डेविड वार्नर को कैच दे बैठे। उन्होंने 45 गेंद का सामना करते हुए 44 रन बनाए जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल है।

दिल्ली की टीम ने अगर रन आउट के कुछ मौके नहीं गँवाए होते तो कोलकाता का स्कोर इससे भी कम हो सकता था। आगरकर और मुरली कार्तिक (नाबाद 11) ने अंतिम ओवर में कुछ रन बटोरे। आगरकर ने 29 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के जड़े। दिल्ली के अमित मिश्रा ने तीन और तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दो विकेट चटकाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें