डेयर डेविल्स की लगातार तीसरी जीत

रविवार, 26 अप्रैल 2009 (20:49 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में आज डेयडेविल्रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेहराकअपनलगातातीसरजीदर्कीदिल्ली डेयर डेविल्स की टीम को जीत के लिए 150 रनों कलक्ष्मिला, जिसउसने 19.2 ओवमेपूरलियादिल्ललिए 'मैफ द मैच' दिलशानाबाद 67 बनानमेसफरहे

बेंगलुरु ने कप्तान केविन पीटरसन के 37, मार्क बाउचर के 36, रोज टेलर के 31 और विराट कोहली के 22 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। आशीष नेहरा ने 2 विकेट लिए।

जवाब में समाचार लिखे जाने के समय तक डेयर डेविल्स ने 16 ओवर में सहवाग (7) , गंभीर (16), डिविलियर्स (21) और दिनेश कार्तिक (12) के विकेट खोने के बाद 107 रन बना लिए थे। दिलशान 47 और मि‍थुन मिन्हास 1 रन पर क्रीज पर हैं।

बेंगलुरु के कप्तान केविन पीटरसन ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन 10 रन के भीतर ही उसके दो विकेट रॉबिन उथप्पा (3) और जैक्स कैलिस (0) पैवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद कप्तान केविन पीटरसन (37) टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे मार्क बाउचर (36) रोस टेलर 31 और विराट कोहली (22) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया।

ग्लेन मैग्राथ की अनुपस्थिति में डेयर डेविल्स की गेंदबाजी की कमान संभाल रहे डर्क नानेस ने पारी की पहली गेंद पर ही अनुभवी जैक्स कैलिस को बोल्ड किया जबकि रॉबिन उथप्पा अगले ओवर में आसान कैच देकर पैवेलियन लौटे।

कैलिस ने नानेस की गेंद विकेटकीपर के लिए छोड़ दी थी लेकिन वह अंतिम समय में स्विंग लेकर ऑफ स्टंप उखाड़ गई। उथप्पा का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने आशीष नेहरा की गेंद पर मिड ऑन में आसान कैच उछाल दिया। नेहरा डेयर डेविल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 34 रन देकर दो विकेट लिए।

पीटरसन भी आते ही रन आउट होने से बचे। उन्होंने नेहरा की गेंद पर लांग आन पर छक्का जड़कर अपने हाथ खोले और फिर विटोरी की गेंद भी छह रन के लिये भेजी लेकिन अपना प्रिय स्विच शॉट खेलना उन्हें महँगा पड़ा।

पीटरसन ने दसवें ओवर में विटोरी जैसे अनुभवी गेंदबाज के सामने गेंद के टप्पा खाने से काफी पहले अपनी पोजीशन बदल दी लेकिन गेंद लेग स्टंप की तरफ गई और रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान को बोल्ड होकर पैवेलियन की राह पकड़नी पड़ी। पीटरसन ने अपनी पारी में 25 गेंद खेली तथा दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।

इससे रन गति धीमी पड़ गई और अगले तीन ओवर में केवल 12 रन बने और एक विकेट गिरा। अमित मिश्रा ने बेक के बाद टेलर को गुगली पर पगबाधा आउट करके रॉयल चैलेंजर्स के खेम में खलबली मचा दी।

पहले चार मैच में बाहर रहने वाले बाउचर ने भी शुरुआत में सतर्कता बरतने के बाद प्रदीप सांगवान पर स्क्वेयर लेग और डीप मिडविकेट पर दो छक्के लगाए लेकिन इसी ओवर की अंतिम फुलटॉस गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगकर हवा में उछल गई। अगले ओवर में नेहरा ने कोहली को आउट करके रॉयल चैलेंजर्स को अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बनाने दिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें