डेयर डेविल्स ने किया अभ्यास

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009 (09:54 IST)
प्रिटोरिया में दोनों अभ्यास मैच में जीत दर्ज करने वाली दिल्ली डेयर डेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र से पहले यहाँ यूनिवर्सिटी ऑफ केप ग्राउंड्स पर अभ्यास किया।

टीम के मैनेजर टीए शेखर ने कहा कि खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने को बेताब हैं और सभी फिट दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकतर खिलाड़ी पिछले कुछ सप्ताह तक अपनी राष्ट्रीय और प्रांतीय टीमों की तरफ से खेलते रहे हैं और टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं।

दिल्ली की टीम ने इससे पहले टाइटन्स और लायन्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भाग लिया और इन दोनों में उसे जीत मिली।

वेबदुनिया पर पढ़ें