फाइनल में लगेगा सितारों का जमावड़ा

गुरुवार, 21 मई 2009 (15:58 IST)
कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी समेत बॉलीवुड के कई सितारे और मशहूर संगीतकार यहाँ रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के समापन समारोह में जलवा बिखरेंगे।

शिल्पा और कैटरीना के अलावा कैरेबियाई संगीतकार एडी ग्रांट, अमेरिकी गायक एकोन और मशहूर ड्रमर शिवमणि अपने फन का नमूना पेश करेंगे। यहाँ जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार वांडरर्स पर मौजूद दर्शकों को भी समापन समारोह से जोड़ा जाएगा। इस समारोह में भारत और दक्षिण अफ्रीका के कई ड्रमर भी हिस्सा लेंगे।

इस समारोह में भी मिस बॉलीवुड आईपीएल दक्षिण अफ्रीका का चयन किया जाएगा। आतिशबाजी के नजारों से जोहानिसबर्ग का आसमान चकाचौंध हो उठेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें