कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने कल यहाँ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के साथ ही दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा।
न्यूजीलैंड के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले सत्र में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपनी 158 रन की पारी के दौरान सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने कल चेन्नई के खिलाफ 21 गेंद में 50 रन बनाकर अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की कोलकाता की 2009 टूर्नामेंट में दूसरी जीत के साथ ही मैक्कुलम ने पिछले सत्र के सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान की बराबरी भी की, जिन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 21 गेंद में 50 रन जड़े थे।