युवा खिलाड़ी भरोसे पर खरे उतरे:वॉर्न

शुक्रवार, 8 मई 2009 (10:01 IST)
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँचे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने कहा कि उनके भरोसे पर खरे उतरते जा रहे युवा खिलाड़ियों ने सही समय पर लय पकड़ ली है।

वॉर्न ने कहा कि निश्चित तौर पर शीर्ष पर आना अच्छा लग रहा है। पिछले सत्र की तरह इस बार भी मेरे युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल के यही मायने हैं। अलग-अलग इलाकों के साथ-साथ खेल रहे हैं और सीख रहे हैं।

इस ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सही समय पर हमारी टीम लय में आ गई है। गेंदबाजों ने रणनीति पर पूरी तरह अमल किया। यही प्रदर्शन जारी रहा तो हम पिछला प्रदर्शन जरूर दोहराएँगे।

वहीं पराजित कप्तान अनिल कुंबले इस हार से मायूस नहीं हैं। उन्होंने कहा एक हार से मायूस होने की जरूरत नहीं है। अब भी रास्ते खुले हैं और हम बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करेंगे।

हार के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कुंबले ने कहा हमने शुरुआती विकेट बहुत जल्दी गँवाए और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। इस दबाव से हम नहीं निकल पाए। इसके अलावा टॉस हारना भी हमारे खिलाफ गया।

'मैन ऑफ द मैच' अमितसिंह ने कहा विकेट से गति और उछाल दोनों मिल रहे थे। गेंदबाजी के लिए यह अच्छी विकेट थी।

उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी में विविधता जरूरी है और मैंने उसी पर ध्यान रखा। ऐसा नहीं करने पर बल्लेबाज के लिए गेंदबाज को समझना आसान हो जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें