रॉयल चैलेंजर्स नौ विकेट से विजयी

सोमवार, 4 मई 2009 (10:50 IST)
डू प्रीज की शानदार गेंदबाजी के बाद जैक कैलिस और रॉबिन उथप्पा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक के साथ खुद को सेमीफाइनल में प्रवेश के प्रबल दावेदारों में शामिल कर लिया।

फार्म में लौटे कैलिस और उथप्पा ने आक्रामक अर्धशतक जमाकर 150 रन के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया और 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी हरफनमौला कैलिस ने 59 गेंदों में पाँच चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। वहीं उथप्पा ने सिर्फ 42 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं।

दोनों ने दूसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 126 रन जोड़े। पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर आठ रन से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली बेंगलुरु की अनिल कुंबले की कप्तानी में यह लगातार दूसरी जीत है। रॉयल चैलेंजर्स अब आठ मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर शीर्ष चार टीमों में शामिल है। वहीं मुंबई के सात मैचों में सात अंक हैं।

बेंगलुरु का एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के रूप में गिरा, जो तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जहीर खान की गेंद पर स्क्वेयर लेग में अभिषेक नायर को कैच देकर पैवेलियन लौटे। अगले ही ओवर में कैलिस ने मुंबई के सबसे कामयाब गेंदबाज लसिथ मलिंगा को दो छक्के लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिए। कैलिस को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 23 रन पर गिर गए। आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डू प्रीज ने चौथे ओवर में लगातार दो विकेट लेकर मुंबई को अच्छी शुरुआत से रोक दिया। उनके इस ओवर में एक भी रन नहीं बन सका।

उनका पहला शिकार तेंडुलकर (11) बने जिनका कैच स्लिप में राहुल द्रविड़ ने लपका। अगली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने पहली स्लिप में रॉबिन उथप्पा को कैच थमा दिया। उस समय मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 21 रन था।

इसमें दो रन ही जुड़े थे कि अच्छे फार्म में चल रहे जेपी डुमिनी (01) भी प्रीज का शिकार हो गए। उनका कैच विकेट के पीछे मार्क बाउचर ने लपका। छठे ओवर में मुंबई के तीन बल्लेबाज 23 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुके थे। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए डू प्रीज ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसके बाद जयसूर्या के अनुभवी कंधों पर सारी जिम्मेदारी आ गई, जो उन्होंने बखूबी निभाई भी। जयसूर्या ने डू प्रीज को आठवें ओवर में पहला छक्का जड़कर दबाव कम किया। उन्होंने 43 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।

पहले दस ओवर में मुंबई ने सिर्फ 53 रन बनाए, लेकिन आखिरी दस ओवरों में 96 रन बने। जयसूर्या अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वान डेन मर्वे का शिकार हुए। स्क्वेयर लेग में विनय कुमार ने सामने की ओर झुककर उनका बेहतरीन कैच लपका।

इसके बाद ब्रावो और नायर (29) ने पाँचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में आखिरी छह ओवर में 66 रन जोड़े। मुंबई के 100 रन 17वें ओवर में पूरे हुए। 18वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 14 रन लिए और 19वें ओवर में ब्रावो ने आखिरी दो गेंद पर मर्वे को दो छक्के लगाए। ब्रावो ने 40 गेंद में 50 रन पूरे किए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल हैं। नायर ने 20वें ओवर में प्रीज को दो चौके जड़कर मुंबई को 149 रन तक पहुँचाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें