रोहित सर्वश्रेष्ठ अंडर 23 खिलाड़ी

रविवार, 24 मई 2009 (09:48 IST)
डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाज रोहित शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण का सर्वश्रेष्ठ अंडर 23 खिलाड़ी चुना गया है।

रोहित को इस पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है, जिसकी इनामी राशि 10 लाख रुपए है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और मंसूर अली खान पटौदी ने इस पुरस्कार का चयन किया।

मुंबई के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लीग चरण में 27.75 के औसत और 119 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए। बल्ले से शानदार प्रदर्शन के अलावा रोहित ने 11 विकेट चटकाए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।

उन्होंने कहा लीग में सर्वश्रेष्ठ अंडर 23 क्रिकेटर चुना जाना एक सम्मान की बात है। मैं दक्षिण अफ्रीका में अपनी फॉर्म से खुश हूँ। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा और मैंने इसका भरपूर आनंद उठाया।

रोहित ने कहा भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने मेरी उपलब्धि को पहचाना, जो मेरे लिए काफी रोमांचक है।

रोहित के प्रदर्शन से प्रभावित आईपीएल के अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि रोहित के प्रदर्शन ने आईपीएल को रोमांचक बनाने में मदद की। इसमें कोई शक नहीं कि वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटरों में से एक हैं।

मोदी ने कहा उनका डेक्कन चार्जर्स और भारतीय टीम के साथ भविष्य उज्ज्वल है। मैं उन्हें लीग का सर्वश्रेष्ठ अंडर 23 क्रिकेटर बनने के लिए बधाई देता हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें