'लक्ष्य विरोधी को तहस नहस करना था'

शनिवार, 16 मई 2009 (23:41 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब की दिल्ली डेयरडेविल्स पर जीत के नायक रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि इस करो या मरो मुकाबले में उनका एकमात्र लक्ष्य विरोधी टीम की मजबूत बल्लेबाजी को पूरी तरह से तहस नहस कर देना था।

मैन ऑफ द मैच चुने गए ली ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे पंजाब ने शुक्रवार की रात आईपीएल में दिल्ली को छह विकेट से हराया। चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करने वाले ली ने कहा कि उन्होंने लय हासिल कर ली है और उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर संतोष जताया।

उन्होंने कहा 'मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि हम एक टीम के तौर पर खेले और महत्वपूर्ण मैच जीते। मेरा एकमात्र लक्ष्य अपने कोटे के चार ओवर में विरोधी टीम की बल्लेबाजी को तहस नहस करना था और मैं ऐसा करने में सफल रहा। हमें हर हाल में यह मैच जीतना था।'
ली ने अपने साथी गेंदबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने डेयरडेविल्स को 120 रन पर रोकने में उनका अच्छा साथ दिया।

उन्होंने कहा 'गेंदबाजों ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी। हमने उन्हें 120 रन पर रोकने के लिए अच्छी गेंदबाजी की। हम जानते थे कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और हम इसमें सफल रहे।'

उन्होंने कहा 'हमारे लिए यह करो या मरो जैसी स्थिति थी लेकिन पिच थोड़ी धीमी थी और हमारे बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की।'

वेबदुनिया पर पढ़ें