वीरू के जाँबाजों से भिड़ेंगे सचिन के शेर

शुक्रवार, 8 मई 2009 (14:35 IST)
लगातार दो हार से अब जीत के लिए बेताब मुंबई इंडियन्स और अंक तालिका में 'म्यूजिकल चेयर' बने शीर्ष स्थान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहाँ रोमांच से परिपूर्ण मुकाबले की संभावना है।

आईपीएल में इस बार लगभग हर मैच के बाद जिस तरह से चोटी की टीम बदल रही है वैसे में कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हराने के बाद नंबर एक पर पहुँचे डेयरडेविल्स को इसे बरकरार रखने के लिए सचिन तेंडुलकर की सेना के खिलाफ एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।

दिल्ली के लिए सकारात्मक बात यह है कि उसने अभी तक टूर्नामेंट में सबसे कम सात मैच खेले हैं और उसके सबसे अधिक दस अंक हैं लेकिन कल डेक्कन चार्जर्स के हाथों पराजित मुंबई की टीम दिग्गजों से सजी है और वह अब डेयरडेविल्स के खिलाफ किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी।

चार्जर्स के खिलाफ भी मुंबई का पलड़ा अधिकतर समय भारी रहा लेकिन कुछ गलतियों के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम अब उनसे बचना चाहेगी।

मुंबई की हार का बड़ा कारण सनथ जयसूर्या और तेंडुलकर की सलामी जोड़ी का जल्दी आउट होना भी है। इन दोनों में से एक बल्लेबाज भी यदि लंबे समय तक टिका रहता है तो टीम का काम आसान हो जाएगा क्योंकि मध्यक्रम में दक्षिण अफ्रीकी जीन पाल डुमिनी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं।

श्रीलंकाई लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह की मौजूदगी में मुंबई की गेंदबाजी काफी प्रभावशाली दिख रही है लेकिन अभी यह देखना होगा कि कंधे की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज जहीर खान मैच में खेल पाएँगे या नहीं।

युवा खिलाड़ियों में धवल कुलकर्णी ने गेंदबाजी में जबकि पिनाल शाह ने बल्लेबाजी में प्रभावित किया है। इतने प्रभावशाली खिलाड़ियों के बावजूद मुंबई अभी आठ मैच में केवल तीन में जीत दर्ज कर पाई है और वह सात के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।

जहाँ तक दिल्ली का सवाल है तो गौतम गंभीर के फॉर्म में लौटने से उसकी बल्लेबाजी को मजबूती मिली है। गंभीर घायल कप्तान वीरेंद्र सहवाग की अनुपस्थिति में टीम की कमान भी संभाल रहे हैं। अभी यह तय नहीं है कि सहवाग को इस मैच में भी विश्राम दिया जाएगा या वे टीम का नेतृत्व करने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

यदि सहवाग मैदान पर उतरते हैं तो टीम को सलामी जोड़ी को लेकर विचार करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर ने मौका मिलने पर अच्छी बल्लेबाजी की है। मध्यक्रम में तिलकरत्ने दिलशान की शानदार पारियों ने अभी तक जीत में अहम भूमिका निभाई है और टीम को आगे भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की आशा है।

दिल्ली कल डर्क नानेस के स्थान पर ग्लेन मैग्राथ को उतारने पर विचार कर सकता है क्योंकि आशीष नेहरा अमित मिश्रा और प्रदीप सांगवान अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें