शराब बिक्री पर पोरिंग चार्ज की माँग

सोमवार, 4 मई 2009 (10:52 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों ने यहाँ वांडरर्स स्टेडियम में शराब की बिक्री पर पोरिंग चार्ज माँगकर क्रिकेट प्रशासकों और शराब विक्रेताओं को भड़का दिया है।

आईपीएल आयोजकों ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की सहमति के बाद वांडरर्स स्टेडियम में शराब की बिक्री के लिए करार करने वाली कंपनी से 40 हजार डॉलर का पोरिंग चार्ज माँगा है।

सुपरस्पोर्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 40000 डॉलर की राशि आईपीएल के घोषित टर्नओवर 2.4 अरब डॉलर का केवल 0.001 प्रतिशत है। वांडरर्स में शराब बेचने वाली कंपनी इवेंट्स मैंनेजमेंट को कुछ पैसा देकर दर्शकों को शराब देने की अनुमति दी जाएगी।

आईपीएल का यह कदम हालाँकि स्थानीय क्रिकेट प्रशासकों के गले से नहीं उतरा है और इसके विरोध में काफी दर्शक बीती रात दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के लिए स्टेडियम में नहीं आए।

वेबदुनिया पर पढ़ें