इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोई खास असर डाल पाने में नाकाम रहे हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ अपने दाएँ घुटने को भी चोटिल करा बैठे और अब अगले सप्ताह उनके घुटने का ऑपरेशन किया जाएगा।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले फ्लिंटॉफ को दाएँ घुटने में तकलीफ के बाद डरबन के एक अस्पताल ले जाया गया था1 डॉक्टरों ने उनके घुटने का स्कैन करने के बाद बताया कि घुटने की हड्डी में हल्का फ्रैक्चर हो गया है1
सुपरकिंग्स के टीम प्रबंधन ने तत्काल ही इसकी सूचना इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉ. निक पियर्स को दी। डॉ. पियर्स ने फ्लिंटॉफ के घुटने के स्कैन देखने के बाद उन्हें इंग्लैंड लौट आने की सलाह दी थी। इसी सलाह को ध्यान में रखते हुए फ्लिंटॉफ घुटने की सर्जरी कराने के लिए आज स्वदेश लौट आए।
डॉ. पियर्स ने कहा कि यह फ्लिंटॉफ और उनकी आईपीएल टीम दोनों के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन हम सुपर किंग्स की तरफ से दिए गए सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। अब फ्लिंटॉफ का अगले सप्ताह की शुरुआत में ऑपरेशन किया जाएगा।
उम्मीद है कि वह चार-पाँच सप्ताह में पूरी तरह ठीक हो जाएँगे। इसके साथ ही आईपीएल के सबसे महँगे खिलाडी फ्लिंटॉफ का लीग में अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया। वह सुपर किंग्स के लिए केवल तीन मैच ही खेल पाए और इनमें भी उनका प्रदर्शन खराब रहा। पिछले मैच में तो वह अपने चार ओवरों में 50 रन लुटा बैठे थे, जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे खराब गेंदबाजी विश्लेषण है।
इस सर्जरी के कारण फ्लिंटॉफ आठ मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सिरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन जून में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप तक उनके फिट हो जाने की संभावना है।