सितारों को रास नहीं आया आईपीएल टू

शुक्रवार, 22 मई 2009 (14:19 IST)
इसे महज इत्तेफाक कहें या विरोधी टीमों का बेहतर प्रदर्शन जो इंडियन प्रीयिमर लीग के दूसरे टूर्नामेंट में बॉलीवुड सुपर स्टारों की सभी टीमें आईपीएल के सेमीफाइनल का सफर भी तय नहीं कर सकीं।

प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले साल सेमीफाइनल का सफर तय किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका में मौजूदा टूर्नामेंट में वह 14 मैचों में 14 अंक के साथ पाँचवें स्थान पर रही।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और जूही चावला की कोलकाता नाइट राइडर्स तो पहले साल भी अंतिम चार में नहीं पहुँच पाई थी जबकि आईपीएल टू में तो यह आठ टीमों में अंतिम स्थान पर रही।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने कमजोर टीमों में शुमार होने के बावजूद पिछले साल खिताब जीता था लेकिन इस बार सिने तारिका शिल्पा शेट्टी के टीम में हिस्सेदारी खरीदने के बाद यह गत चैम्पियन टीम 13 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें