आईपीएल के 90 प्रतिशत टिकट बिके:मोदी

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009 (14:25 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने दावा किया है कि शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के 90 प्रतिशत टिकट बिक गए हैं।

PTI
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होने वाली प्रतियोगिता से पहले हुए संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा टिकट की कीमतें इस उद्देश्य के साथ तय की गई हैं कि स्टेडियम भर जाएँ।

मोदी ने कहा कि हालाँकि आईपीएल अगले साल भारत लौट रहा है, लेकिन दीर्घकालीन लक्ष्य इसे इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल की तरह वैश्विक ब्रांड बनाना है।

उन्होंने कहा कि दर्शक विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेलते हुए देखेंगे और खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा के चलते यह और आकर्षक बनेगी।

आईपीएल प्रमुख ने कहा कि प्रतियोगिता के विपणन का अहम हिस्सा विज्ञापन है और मैचों की ओर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए 12 करोड़ रैंड (एक करोड़ डॉलर) तय किए गए हैं।

आयोजक इसके अलावा स्थानीय रेडियो स्टेशनों पर आठ टीमों के खिलाड़ियों का परिचय भी करा रहे हैं।