आईपीएल ने स्कॉलरशिप कार्यक्रम लांच किया

शनिवार, 18 अप्रैल 2009 (12:00 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था के लिए ही फायदेमंद नहीं होगा, बल्कि यह उसकी शिक्षा प्रणाली में भी लाभदायक सिद्ध होगा, क्योंकि लीग के आयोजकों ने स्कूलों और व्यक्तिगत तौर पर शिक्षा ग्रहण करने वालों के लिए 80 लाख रैंड के स्कॉलरशिप कार्यक्रम की घोषणा की।

इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले आईपीएल अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने एथलोन में एलेक्जेंडर सिंटन हाईस्कूल में आयोजित एक विशेष समारोह में हेल्प एजुकेट एंड टीच नाम के कार्यक्रम की घोषणा की।

इस कार्यक्रम का फायदा सबसे पहले इस स्कूल को ही मिलेगा। इस मौके पर शेन वार्न, केविन पीटरसन, युवराजसिंह, महेंद्रसिंह धोनी, आकाश चोपड़ा, आरपी सिंह और डेनियल विटोरी समेत विभिन्न आईपीएल टीमों के कप्तान और शीर्ष खिलाड़ी मौजूद थे।

टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रवि शास्त्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें