आईपीएल में 1 मई तक के टॉप फाइव

रविवार, 3 मई 2009 (10:39 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में एक मई तक खेले गए 24 मैचों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन सबसे ज्यादा 216 रन बनाकर 'ऑरेंज कैप' के, जबकि गेंदबाजी में भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी यूसुफ एडम अब्दुल्ला सबसे ज्यादा 13 विकेट लेकर पर्पल कैप के हकदार हैं।

लीग में अब तक हुए 24 मैचों की टॉप फाइव की दौड़ में भारत के सुरेश रैना (200 रन) दूसरे और सचिन तेंडुलकर (198 रन) तीसरे स्थान पर हैं, जबकि गेंदबाजी में चोटी के पाँच में तीन गेंदबाज भारत के हैं। बल्लेबाजी की टॉप फाइव सूची इस प्रकार है-
खिलाड़ी
टीम
देश
मैच
रन
सर्वाधिक
चौके
छक्के
मैथ्यू हेडन
चेन्नई
ऑस्ट्रेलिया
05
216
65
28
06
सुरेश रैना
चेन्नई
भारत
05
200
98
18
09
सचिन तेंडुलकर
मुंबई
भारत
05
198
68
19
08
जेपी डुमिनी
मुंबई
अफ्रीका
05
185
59
11
06
हर्शल गिब्स
डेक्कन
अफ्रीका
05
183
69
18
06

टॉप फाइव गेंदबाजी
खिलाड़ी
टीम
देश
मैच
ओवर
रन
विकेट
यूसुफ अब्दुल्ला
पंजाब
अफ्रीका
06
19
146
13
लसिथ मलिंगा
मुंबई
श्रीलंका
05
18.2
80
11
लक्ष्मीपति बालाजी
चेन्नई
भारत
04
13.2
99
10
आरपीसिंह
डेक्कन
भारत
05
17.4
118
10
अनिल कुंबले
बैंगलुरु
भारत
07
27.1
152
10