आईपीएल मैच के दौरान कुत्ता मैदान में घुसा

शनिवार, 18 अप्रैल 2009 (22:33 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र के पहले मैच के दौरान आज यहाँ एक काला कुत्ता मैदान में घुस आया, जिससे लगभग 10 मिनट तक मैच रुका रहा और मैदानकर्मी उसे बाहर निकालने का प्रयास करते रहे।

मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच में जब छह ओवर से कुछ अधिक का खेल हुआ था, तभी एक काले रंग का कुत्ता मैदान में घुस आया, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। यह कुत्ता चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के पास खड़ा हो गया।

धोनी ने कुत्ते को बाहर भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह बाहर नहीं गया और मैदान में ही दौड़ता रहा जिस पर एक कमेंटेटर ने कहा आईसीसी ऐसे हालातों से निपटने के लिए कुत्ता समिति क्यों नहीं बनाता। वैसे भी उन्होंने इतनी सारी समितियाँ बनाई हुई हैं।

एक मैदानकर्मी ने कूदकर कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ता उसे चकमा देकर भाग गया जिस पर दर्शकों ने जमकर तालियाँ बजाईं।

इस घटना के दौरान साक्षात्कार में मुंबई इंडियन्स के क्षेत्ररक्षण कोच जोंटी रोड्स ने कहा कि मैदान में यह जो कुत्ता है वह मेरा नहीं है। मैदानकर्मियों ने कुत्ते को मैदान से निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं गया।

अंत में भूखे कुत्ते को बाहर निकालने के लिए खाना लाया गया और वह कुछ टुकड़े खाने के बाद मैदान से बाहर स्टैंड की तरफ चला गया और लगभग दस मिनट चले ड्रामे का अंत हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें