ओझा ने बदला मैच का नक्शा-तेंडुलकर

रविवार, 26 अप्रैल 2009 (12:03 IST)
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने डेक्कन चार्जर्स के स्पिनर प्रज्ञान ओझा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच का नक्शा बदल दिया।

तेंडुलकर ने कहा कि पहले दस ओवर तक हम अच्छा खेल रहे थे, लेकिन उसके बाद लय टूटी और विकेट गिरते रहे। हम ज्यादा रन नहीं बना सके।

उन्होंने कहा कि अधिकांश समय हमने मैच पर पकड़ बनाए रखी, लेकिन ओझा के गेंदबाजी के लिए उतरने पर हम हार गए।

यह पूछने पर कि लय टूटने का कारण क्या पारी के बीच होने वाले ब्रेक भी रहे तेंडुलकर ने कहा कि इस बार यह ब्रेक हमारे खिलाफ रहा। उम्मीद है कि अगली बार हमारे पक्ष में रहेगा।

उन्होंने अगले मैच में पिच को देखे बिना टीम संयोजन में बदलाव की संभावना से इनकार करते हुए कहा ‍कि कोई फैसला लेने से पहले मैं विकेट को देखना चाहूँगा। इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मैं खुश हूँ।

वहीं विजयी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह अच्छी शुरुआत है। हमने लय पकड़ ली है। हमने पिछले साल से ज्यादा अंक बना लिए हैं, जो सुखद है।

मैन ऑफ द मैच ओझा ने स्वीकार किया कि तेंडुलकर को गेंदबाजी करते समय वे कुछ नर्वस थे। उन्होंने कहा कि मैं काफी नर्वस था। मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को गेंद डाल रहा था। मुझे खुशी है कि टीम ने मेरा साथ दिया। मैने अपनी ओर से प्रयास किया, जो कारगर साबित हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें