कामरान के लिए रिहैबिलिटेशन की सिफारिश

सोमवार, 4 मई 2009 (13:00 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग की तकनीकी समिति ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कामरान खान के लिए दो हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सिफारिश की है, जिन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था।

आईपीएल की तकनीकी समिति ने बाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज के एक्शन की समीक्षा के लिए कल बैठक की, जिसके बाद उन्होंने उनके लिए दो हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सिफारिश करने का फैसला किया।

आईपीएल अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि मैच फुटेज के आधार पर तकनीकी समिति ने कामरान खान के लिए दो हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सिफारिश की है।

तकनीकी समिति की बैठक में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के अलावा आईपीएल आयुक्त ललित मोदी शामिल थे। अनुराग ठाकुर और मंसूर अली खान पटौदी ने भारत से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में हिस्सा लिया।

सेंचुरियन में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रॉयल्स के मैच के बाद मैदान अंपायरों रूडी कर्टजन और गैरी बैक्सटर ने कामरान के एक्शन की रिपोर्ट की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें