गांगुली भी फैसले से सहमत-शाहरुख

शनिवार, 18 अप्रैल 2009 (16:06 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने कहा है कि सौरव गांगुली को कप्तानी से हटाने का फैसला क्रिकेट के आधार पर टीम की भलाई के लिए लिया गया है और गांगुली खुद इससे सहमत हैं।

शाहरुख ने कहा यह क्रिकेटिया फैसला था। गांगुली, जॉन बुकानन और टीम प्रबंधन ने यह फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि यह टीम की भलाई के लिए किया गया फैसला है।

न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम को कल गांगुली की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान चुना गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें