चार से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं-मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के अंतिम एकादश में चार से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की तेज होती माँग के बावजूद आईपीएल अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने फिलहाल ऐसी किसी संभावना से नकार कर दिया है।

मोदी ने दिल्ली डेयरडेविल्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच पहले सेमीफाइनल से पूर्व कहा इस पर फ्रेंचाइजी टीमों से हमें कुछ आग्रह मिले हैं। फिलहाल अंतिम एकादश में चार विदेशी खिलाड़ी ही रहेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच ग्रेग शिपर्ड ने खुले तौर पर अंतिम एकादश में चार से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की स्वीकृति देने की माँग की थी।

दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल-टू काफी लोकप्रिय रहा, जिसने उन्होंने भविष्य में इस देश में लौटने का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारे विचार खुले हैं, लेकिन हम टूर्नामेंट को केवल भारत में ही कराना पसंद करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें