चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी टीम बनी

बुधवार, 22 अप्रैल 2009 (01:02 IST)
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स को हराने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में दस या अधिक जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी टीम बन गई है। उससे पहले राजस्थान रॉयल्स (13) और किंग्स इलेवन पंजाब (10) यह कमाल कर चुके हैं।

महेंद्र सिंह धोनी की टीम की यह आईपीएल में सबसे बड़ी जीत थी जिसने 92 रन से मैच अपने नाम किया। इसके अलावा आईपीएल में यह किसी भी टीम की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेंगलुरु को 140 रन से और राजस्थान ने दिल्ली को 105 रन से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पिछले साल 21 गेंद में 50 रन बनाए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें