छक्कों का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम

गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (16:50 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले टूर्नामेंट की फिसड्डी टीम डेक्कन चार्जर्स ने कल यहाँ बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ आईपीएल-टू के अपने दूसरे मैच में 12 छक्के जड़कर इस ट्वेंटी-20 लीग में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया।

चार्जर्स की टीम अब तक इस लुभावनी लीग में 108 छक्के जड़ चुकी है और उसने किंग्स इलेवन पंजाब को पीछे छोड़ा जिसने अब तक 106 छक्के मारे हैं।

इसी मैच में चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और रॉयल चैलेंजर्स के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आईपीएल में 500 रन का आँकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बने। गिलक्रिस्ट ने कल 71 जबकि द्रविड़ ने 48 रन की पारी खेली। गिलक्रिस्ट और द्रविड़ अपनी-अपनी टीमों की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक हार का रिकॉर्ड अब रायल चैलेंजर्स और चार्जर्स के नाम संयुक्त रूप से है। दोनों को अब तक 12-12 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें