टीम में सुधार की जरूरत: युवराज

बुधवार, 22 अप्रैल 2009 (18:15 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों वर्षा से बाधित मैच में हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि क्रिस गेल को दो जीवनदान देना उनकी टीम को महँगा पड़ गया।

युवराज ने कहा हमें दोनों मैचों में बारिश की गाज झेलनी पड़ी जो दुर्भाग्यपूर्ण रहा, लेकिन हमने कैच भी टपकाये लिहाजा यह हमारा दिन नहीं था।

पहले मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स ने भी किंग्स इलेवन को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर हराया था, वहीं कोलकाता को पहले मैच में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने मात दी थी।

युवराज ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी में सुधार करना होगा। उम्मीद है कि ब्रेट ली और एस. श्रीसंथ जल्दी टीम में लौटेंगे। पिछले साल भी हमारी स्थिति यही थी लेकिन हमने वापसी की और सेमीफाइनल तक पहुँचे। इस बार भी उस प्रदर्शन को दोहराएँगे।

ली और श्रीसंथ चोट के कारण फिलहाल बाहर हैं लेकिन दोनों टीम के साथ हैं और जल्दी ही मैदान पर उतर सकते हैं। कोलकाता के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने 26 गेंद में 44 रन बनाने वाले 'मैन ऑफ द मैच' क्रिस गेल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि गेल ने अपने आक्रामक खेल से हमारी जीत तय कर दी। इस मैदान पर 150-160 का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था क्योंकि पिच में काफी उछाल थी, लेकिन गेल अपनी रंगत में था।

उन्होंने कहा पहली जीत दर्ज करके हमारे हौसले बढे हैं और आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। गेल ने बारिश के कारण खेल बीच में रोके जाने पर निराशा जताई लेकिन कहा कि जीत का अहसास सुखद है।

उन्होंने अपनी पारी का श्रेय सलामी जोड़ीदार मैक्कुलम को देते हुए कहा ब्रेंडन ने शुरुआत में अच्छे शॉट खेलकर मुझ पर से दबाव हटाया। ट्वेंटी-20 क्रिकेट में शुरुआती दो ओवर आराम से निकल जाए तो फिर ज्यादा दिक्कत नहीं होती।

वेबदुनिया पर पढ़ें