इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में अभी तक अपराजेय डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए रनों का अंबार लगने की पूरी गारंटी रहेगी।
दोनों टीमों ने अभी तक दो-दो मैच खेले हैं। डेक्कन चार्जर्स ने दोनों मैच जीते हैं जबकि मुंबई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरा मैच धुलने के कारण अंक बाँटने पड़े।
एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली डेक्कन चार्जर्स ने इस बार पूरी तरह बदले हुए तेवर दिखाए हैं। पिछले सत्र में वह अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद डेक्कन चार्जर्स के हौसले बुलंद हुए। तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने चार विकेट लिए, जिसके बाद हर्शल गिब्स और उपकप्तान रोहित शर्मा ने जीत सुनिश्चित कर दी।
गिलक्रिस्ट ने अगले मैच में मोर्चे से अगुआई करते हुए 71 रन बनाए, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स को 24 रन से हराया। रोहित ने भी 52 रन की पारी खेली। इस जीत के दम पर डेक्कन चार्जर्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गया। हालाँकि कल चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दिल्ली डेयर डेविल्स के भी उतने की अंक हो गए लेकिन रन औसत के आधार पर हैदराबाद की टीम आगे है।
दूसरी ओर पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने वाले मुंबई इंडियस का यह तीसरा मैच है। पहले मैच में कप्तान सचिन तेंडुलकर ने 59 रन बनाकर अपने तेवर जाहिर किये जबकि युवा अभिषेक नायर ने 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच रद्द होने से सचिन और वॉर्न की टक्कर दर्शक नहीं देख पाए थे।