तेंडुलकर से सीखने का मौका-डुमिनी

रविवार, 26 अप्रैल 2009 (12:02 IST)
दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग सनसनी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे जेपी डुमिनी इस टूर्नामेंट को अपने कप्तान सचिन तेंडुलकर से क्रिकेट की बारीकियाँ सीखने का सुनहरा अवसर मानते हैं।

डुमिनी ने कहा कि हालाँकि वे तेंडुलकर और सनत जयसूर्या जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों से सजी टीम की ओर से खेलने का दबाव महसूस कर रहे हैं, लेकिन वे अपने देश में हो रहे इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उतावले हैं।

उन्होंने कहा कि मैं तेंडुलकर से अपने खेल के बारे में बात करने का मौका तलाश रहा हूँ। वे एक महान खिलाड़ी हैं। अगर मैं यह कहूँ कि मैं उनसे बेहिचक मिल सकता हूँ तो यह झूठ होगा।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सिरीज में दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम योगदान करने वाले डुमिनी को मुंबई इंडियंस टीम ने 950000 डॉलर की बड़ी रकम देकर खरीदा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें